रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा,15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल Watch Video
मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई है;
रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद घायलों को बस से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। मामाल गुढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
सीएम कमलनाथ ने जताया शोक - मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा है कि " रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारो के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएँ। इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश।
रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 5, 2019
इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारो के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएँ।
इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश।
पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App