60 ट्रेन कोच को बनाया जायेगा आइसोलेशन वार्ड, इंदौर और महू डिपो में होगा सेनेटाइजेशन
60 कोच में बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड दो भागो में डिवाइड किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इंदौर पश्चिम रेलवे सामने आया है और रेल के कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने की घोषणा की है। इंदौर और महू डिपो में रेलवे अपनी कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाएगा।
आइसोलेशन वार्ड स्वास्थ्य विभाग के आधार पर रखा जाएगा। लगभग 60 कोच में बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड दो भागो में डिवाइड किया जाएगा। कोच को महू और इंदौर में सेनेटाइजर किया जाएगा कोच को मच्छर से बाचाने के लिए मच्छरदानी लगाई जाएगी। वहीं रेलवे कोच के शौचालयों में शावर लगाए जाएंगे। 14 दिन में किया जाएगा कोच को पूरी तरह से तैयार किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग को एक कोच एक हफ्ते में देने की तैयारी की जा रही है।