मासूम बुआ-भतीजे की लाठियों से पीट-पीटकर कर हत्या, हत्यारा बोला- भगवान राम ने सपने में दिया था आदेश

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दो मासूमों की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी।;

Update: 2019-09-25 05:57 GMT

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दो मासूमों की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी।वहीं आरोपी युवक का इस मामले में कहना कि भगवान राम ने उसे सपने में आदेश दिया था इसलिए उसने ऐसा किया।

मामला जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गांव का है जहां आरोपित हाकिम यादव ने दो मासूम बुआ, भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी और दोनों ही नाबालिग हैं। आरोपी युवक ने अपनी साथी के साथ उस समय घटना को अंजाम दिया जब दोनों मासूम 12 साल की रोशनी और भतीजा अविनाश सुबह शौच के लिए गए थे। पुलिस ने मामले में हत्या के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नाबालिगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुरी भेज दिया हे।

हत्यारा बोला. भगवान राम ने दिया था आदेश

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित हाकिम यादव से जब इस मामले में पूछताछ की गई कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि, मुझे रात में सपना आया था। जिसमें भगवान ने कहा कि राक्षसों का संहार करना है, तो मैंने कर दिया। इस हत्याकांड में इसके साथ रामेश्वर यादव नाम का शख्स भी शामिल था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News