इंदौर में मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

एक 19 वर्षीय युवक जो 2 फरवरी को झैंगझू(चीन) से आया है।;

Update: 2020-02-05 08:58 GMT

इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर संदिग्धों की बढ़ती संख्या सरकार औऱ लोगों की चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। प्रदेश के जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी कोराना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं। शहर के एम वाय अस्पताल में एक युवक 19 वर्षीय जो 2 फरवरी को झैंगझू(चीन) से आया है। और एक बच्चा 2 साल का जो 1 फरवरी को शंघाई(चीन) से आया है। दोनों को सावधानीश भर्ती कर लिया है और दोनों के सैंपल एनआईवी लैब पुणे भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

Tags:    

Similar News