केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने चिकित्सा विभाग की ली समीक्षा बैठक, बोले- बाहर से आ रहे मजदूरों की जाँच चुनौती...

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग समीक्षा बैठक की. प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अब चुनौती है. इस समय ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आ रहे मजदूर और अन्य लोगो की जांच जरूरी है. उन्होंने सोशल वर्कर और सामाजिक कार्यकर्ताओं से पुलिस-प्रशासन को रिलीफ दिलाने में सहयोग की अपील की.;

Update: 2020-04-05 17:44 GMT

सागर. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग समीक्षा बैठक की. प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अब चुनौती है. इस समय ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आ रहे मजदूर और अन्य लोगो की जांच जरूरी है. उन्होंने  सोशल वर्कर और सामाजिक कार्यकर्ताओं से पुलिस-प्रशासन को रिलीफ दिलाने में सहयोग की अपील की.

केंद्रीय राज्य  मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. बी एम सी प्रबंधन व जिला प्रशासन के अधिकारियों से करेंगे चर्चा की. इस मौके पर कलेक्टर प्रीति मैथिल, एसपी अमित सांघी, सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी एस  पटेल  मौजूद थे.

Tags:    

Similar News