कोरोना को लेकर जागरूकता की अनूठी पहल, गली-गली वाल पेंटिंग करते नजर आये डीएसपी

इसी तरह कुम्हारी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी श्याम बेन ने भी आज अधिकारियों के दिशा निर्देशन में गाँव मे दीवाल लेखन कर जागरूकता की अलख जगाने की कोशिश की है। खास बात यह है कि दोनों ही थाना प्रभारी किसी पेंटर की भांति स्वयं दीवारों पर स्लोगन लिख रहे हैं।;

Update: 2020-04-05 17:35 GMT

हटा. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और सोशल डिस्टेंस सहित अन्य जागरूकता के लिए पुलिस मैदानी क्षेत्रों में तरह तरह के प्रयास कर जनता को जागरूक और लॉक डाउन नियमों के प्रति सावधान कर रही है इसी क्रम में हटा अनु विभाग के रजपुरा थाना में पदस्थ प्रोबेशनर  डीएसपी कृष्णपाल सिंह  आज पेंटर की भूमिका में  नजर आए वर्दी पहनकर हाथ में कलर का डिब्बा और कलम थामकर डीएसपी गांव गलियों में घरों की दीवालो पर जागरूकता के स्लोगन लिखकर लोगों को प्रेरणा सन्देस दे रहे हैं।

इसी तरह कुम्हारी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी श्याम बेन ने भी आज अधिकारियों के दिशा निर्देशन में गाँव मे दीवाल लेखन कर जागरूकता की अलख जगाने की कोशिश की है। खास बात यह है कि दोनों ही थाना प्रभारी किसी पेंटर की भांति स्वयं दीवारों पर स्लोगन लिख रहे हैं।

थाना के इन जांबाज पुलिस अधिकरियों  को इस तरह गांव की गलियों में जागरूकता के नारे लिखते देख निश्चित ही जनता उस पर अमल करने के लिए जरूर सोचेगी, गौरतलब है कि लाख डाउन के बाद से ही रजपुरा,कुम्हारी, गैसाबाद,मड़ियादो सहित अन्य थानों की पुलिस लगातार कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लोगों को जागरूक और जरूरतमंदों की मदद करते हुए देशभक्ति जनसेवा की मिसाल पेश कर रही है।

Tags:    

Similar News