Video : इंदौर में स्वास्थ्य टीम पर चाकू से हमला! टीचर को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ा?

इंदौर के पलासिया में सर्वे कर रही टीम पर चाकू से हमले की खबर मिल रही है, पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-18 08:40 GMT

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर स्वास्थ्य संबंधी सर्वे करने पहुंची टीम पर हमले की खबर आई है। इस बार हमलावरों ने चाकू का इस्तेमाल किया है। बताया गया कि टीम किसी तरह जान बचाकर भागी और थाना पहुंची।

पलासिया थाने के विनोबा नगर में हमले की जानकारी मिली है। इस टीम में सर्वे टीम में डॉक्टर, टीचर, पैरा मेडिकल स्टाफ और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। सर्वे टीम पर चाकू से हमले के साथ शिक्षिका को थप्पड़ मारे जाने की भी खबर आ रही है। उनका मोबाइल तोड़ दिया गया। सर्वे टीम के इंचार्ज डॉक्टर प्रवीण चौरे ने घटना की पुष्टि की है।

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पड़ोसियों का आपसी विवाद था। कोई पुरानी रंजिश के तहत दोनों के बीच में विवाद हो रहा था। ऐसी स्थिति में सर्वे टीम अपना काम कर रही थी और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सर्वे कर रही थी, लेकिन उस युवक को लगा कि इस विवाद को यह महिला कैमरे में कैद कर रही है। इस कारण सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर उस युवक ने तोड़ दिया, हालांकि इसमें महिला पर कोई हमला नहीं किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पर यह कोई हमला नहीं है। यह पड़ोसियों का आपसी विवाद था, लेकिन आरोपी पर 353 की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना को संज्ञान में ले लिया है।

कोरोना की रोकथाम के लिए काम कर रही टीम पर हमले की खबरों के बीच यह वीडियो जरूर देंखें, जिसमें हरिभूमि-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी द्वारा पूछे गए सवालों का जानकारों और जिम्मेदारों ने आखिर क्या जवाब दिया है..?  


Full View


Tags:    

Similar News