बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ की मौत, आपसी लड़ाई में मृत्यु की आशंका

प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ की मौत की खबर सामने आई है। खितौली परिक्षेत्र के मेढरा में तालाब के पास एक बाघ का शव मिला है। मृत बाघ की उम्र 10 वर्ष बताई गई है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी गश्त पर निकले थे। इसी दौरान अधिकारियों को बाघ का शव तालाब के किनारे​ मिला।;

Update: 2020-04-23 01:49 GMT

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ की मौत की खबर सामने आई है। खितौली परिक्षेत्र के मेढरा में तालाब के पास एक बाघ का शव मिला है। मृत बाघ की उम्र 10 वर्ष बताई गई है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी गश्त पर निकले थे। इसी दौरान अधिकारियों को बाघ का शव तालाब के किनारे​ मिला।

फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने बताया कि इस बाघ पर किसी तंदुरुस्त बाघ ने हमला किया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। बाघ के शरीर के सभी अवयव पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव दाह कर दिया गया।

Tags:    

Similar News