थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, ड्राईवर मौके से फरार
लॉकडाउन में मिली ढील के दौरान किसानों ने आज से ही शुरू किया था फसल निकालने का कामl पढ़िए पूरी खबर-;
बुरहानपुर। थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई l जानकारी के मुताबिक हादसे के वक़्त थ्रेशर खेत से गेहूं निकाल रही थी l घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को निकाला l
यह घटना नेपानगर थाना क्षेत्र के अंबाडा गांव के शंकरपुरा के पास की है l थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गईl हादसे के बाद खेत में मातम छाया है l घटना के बाद थ्रेशर मशीन संचालक मौके से फरार है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl लॉकडाउन में मिली ढील के दौरान किसानों ने आज से ही फसल निकालने का काम शुरू किया थाl