Amarnath Yatra 2023: आस्था के नाम पर 300 श्रद्धालुओं से ऑनलाइन धोखाधड़ी, ट्रेवल एजेंसी ने बनाया शिकार
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के नाम पर 300 श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यात्रियों से दस्तावेज के नाम पर सात-सात हजार रुपये फर्जी ट्रेवल एजेंसी ने लिए और सभी श्रद्धालु RFID Card लेने के लिए पंजीकरण केंद्र में पहुंचे, श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर इनका कोई डेटा नहीं मिला। इस मामले को पुलिस ने जम्मू के कठुआ में FIR दर्ज कर ली है।;
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के नाम पर तीन सौ भक्तों के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यात्रियों ने बताया कि उनके साथ रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी की गई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जम्मू के कठुआ में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस ऑनलाइन ठगी की अब दिल्ली पुलिस जांच करेगी।
यात्रियों का पहला जत्था रवाना
बाबा अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस बार अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पवित्र गुफा अमरनाथ की ओर भक्तों का पहला जत्था सुबह जम्मू से रवाना किया गया। जहां 30 जून को अमरनाथ के लिए पहला जत्था रवाना हुआ था, तो आज 1 जुलाई को दूसरा जत्था भी रवाना हो गया है। इसमें जम्मू में करीब 300 श्रद्धालु ठगी का शिकार हो गए। इनमें दिल्ली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के यात्री शामिल हैं। लोगों ने कहा कि कुछ टूर ऑपरेटर्स ने अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन पैकेज के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन का धोका दिया है।
वहीं, यात्रियों ने बताया कि हर यात्री से दस्तावेज के नाम पर 7 हजार रुपये ले लिए गए, लेकिन जब अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए यात्री जम्मू पहुंचे, तो उनके सभी दस्तावेजों की जांच की गई। कुछ देर बाद पता चला कि टूर ऑपरेटर्स ने सभी जाली दस्तावेज दिए हैं। इस पूरी घटना के बाद ठगी का शिकार हुए सभी श्रद्धालु RFID Card लेने के लिए पंजीकरण केंद्र में पहुंचे, श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर इनका कोई डेटा नहीं मिला। इसके बाद कठुआ प्रशासन की शिकायत पर जम्मू पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।
जम्मू की डिप्टी कमिश्नर ने कहा
जम्मू-कश्मीर की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा अमरनाथ यात्रा के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्टर करें और प्रशासन भी फर्जी ट्रेवल एजेंसी के परमिट जारी करने को लेकर सचेत रहें। उन्होंने आगे कहा कि ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।