बसपा की पांचवी सूची में बीजेपी कांग्रेस छोड़ने वाले बागियों के नाम, लहार से रसाल सिंह, नागोद यागवेंद्र को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस और बीजेपी से बगावत कर बहुजन समाज पार्टी को जॉइन करने वाले नेताओं को बसपा तुरंत उम्मीदवार बना रही है। बसपा ने सोमवार देर रात पांचवीं सूची जारी की है। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवार घोषित किए हैं।;
MP Election 2023:भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही दल बदलने का दौर भी तेज हो गया है। जिन प्रत्याशियों के टिकट कट चुके हैं यैसे प्रत्याशी दूसरे दलो में अपना नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस से टिकट कटने के बाद बगावत पर उतरे नेताओं के लिए बसपा और आप नया ठिकाना बन रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी से बगावत कर बहुजन समाज पार्टी को जॉइन करने वाले नेताओं को बसपा तुरंत उम्मीदवार बना रही है। बसपा ने सोमवार देर रात पांचवीं सूची जारी की है। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवार घोषित किए हैं। बीते दिन भिण्ड लहार टिकिट न मिलने से बीजेपी से नाराज पूर्व विधायक रसाल सिह ने बसपा का दामन थाम लिया बसपा ने सोमवार देर रात पांचवीं सूची जारी कर नाराज विधायकों को पार्टी ने टिकट दिया है।
इन विधायकों को मिला टिकट
रसाल सिंह- साल 1972 में रसाल सिंह को पहली बार जन संघ के टिकट पर भिंड जिले रौन विधान सभा सीट से विधायक चुने गए, रसाल सिंह, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थक के तौर पर देखे जाते हैं। साल 1972 के बाद 1977 में भी जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने और इसके साथ ही रसाल सिंह के साथ ये जीत का सिलसिला चलता ही रहा है। मगर इस बार एमपी बीजेपी में कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं जिसके चलते पार्टी ने कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं। जिसके चलते रसाल सिंह भी बसपा में शामिल हो गए और इस बार बीजेपी ने रसाल का टिकट अंबरीश को दिया है वे पिछले चुनाव में तीसरे नंबर के प्रत्याशी थे।
यादवेंद्र सिंह- कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के सतना के नागोद निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यादवेंद्र सिंह ने ये कदम कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बार नागोद से कांग्रेस ने डा रश्मि सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के साथ ही यादवेंद्र ने बसपा ज्वाइन कर ली और बसपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
इसके साथ ही सतना से रत्नाकर चतुर्वेदी को सतना शहर से धनपाल सिंह को अशोक नगर से और कमल सिंह राऊत को बसपा ने बालाघाट से टिकट दिया है ये सभी प्रत्याशी कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर अलग अलग पार्टियों में शामिल हुए हैं।