Israel-Hamas war: हथियार लेकर पहला American विमान पहुंचा इजरायल, जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री भी करेंगे दौरा

इजरायल और हमास के बीच युद्ध पांचवे दिन भी जारी है।खबरों की मानें तो अमेरिकी गोला बारूद से लैस प्लेन और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत भी इजरायल में पहुंच गया है।;

Update: 2023-10-11 02:56 GMT

Israel-Hamas war : इजरायल और हमास के बीच युद्ध पांचवे दिन भी जारी है। अब यह युद्ध किसी निर्णायक स्थिति पर पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस युद्ध में इजरायल को अमेरिका खुलकर सपोर्ट कर रहा है। खबरों की मानें तो अमेरिकी गोला बारूद से लैस प्लेन और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत भी इजरायल में पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के इस विमान ने मंगलवार की देर रात इजरायल के लिए उड़ान भरी और इसकी लैंडिग इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर कराई गई। खबरों की मानें तो अमेरिका ने गोला बारूद से लैस विमान युद्ध को किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने के लिए भेजा है। यूएस के राष्ट्रपति ने पुष्टि करते हुए कहा कि युद्ध में अमेरिका के मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, गोला-बारूद समेत अमेरिकी सैन्य सहायता इजरायल को उसकी लड़ाई में मदद करने के लिए भेजी जा रही है।

IDF ने भी ट्वीट कर की पुष्टि 

इज़राइल रक्षा बल (IDF) ने ट्वीट कर पुष्टी की है कि अमेरिकी हथियारों से लैस पहला विमान मंगलवार शाम को दक्षिणी इजराइल में उतरा गया है।



अमेरिकी विदेश मंत्री करेंगे इजरायल का दौरा 

खबरों की मानें तो अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार को इजरायल के लिए रवाना होंगे और वह वहां जाकर जमीनी स्थिति के बारे में जानेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह जमीनी स्थिति के बारे में हमारे इजरायली लोगों से बात करेंगे और बुधवार को इजरायल के लिए रवाना होंगे।

इजरायल के किया बड़ा दावा 

इजरायल और हमास के युद्ध के चौथे दिन इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने भीषण लड़ाई के बाद गाजा सीमा क्षेत्रों को हमास से वापस ले लिया है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोग मारे गए है।  

ये भी पढें- Afghanistan में फिर आया भूकंप

Tags:    

Similar News