US की पहली हिंदू महिला सांसद तुलसी गबार्ड ने बाइडेन की पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और पहली हिंदू अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने मंगलवार को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।;
अमेरिका (America) की पूर्व राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और पहली हिंदू अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड (US lawmaker Tulsi Gabbard) ने मंगलवार को अपनी पार्टी से इस्तीफा (Resigns) दे दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप भी लगाए। गबार्ड 2013 में हवाई से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाली पहली हिंदू थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की पार्टी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) एक तरह का राजनीतिक लाभ-हानि एलीट क्लब बन गई है। उनका सबसे बड़ा आरोप यह है कि आज के डेमोक्रेट हमें परमाणु युद्ध के करीब ले जा रहे हैं। तुलसी ने यूट्यूब पर 30 मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
इसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी और आगे क्या करेंगी? तुलसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो भी जारी किया है। इससे पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने कहा कि वर्तमान में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) कुछ कुलीन लोगों के नियंत्रण में है। श्वेत-विरोधी नस्लवाद को भड़काते हैं। अगर इस पार्टी में कुछ लोग हैं जो मेरी तरह सोचते हैं, तो उन्हें भी तुरंत इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए।
गबार्ड ने राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने देश में विभाजन की "आग की लपटों में ईंधन डाला"। आपको बता दें कि गबार्ड 2013 में हवाई से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वाली पहली हिंदू थीं और बाद में वे लगातार चार बार चुनी गईं।