PM Modi को बर्लिन में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, जर्मनी के चांसलर से यूक्रेन संकट समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी को जर्मन चैलेंजर चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Scholz) की मौजूदगी में फेडरल चांसलर में गार्ड ऑफ ऑनर मिला।;
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर यूरोप के तीन देशों में गए हैं। पहले दिन पीएम जर्मनी (Germany) पहुंच, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन्हें जर्मन चैलेंजर चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Scholz) की मौजूदगी में फेडरल चांसलर में गार्ड ऑफ ऑनर मिला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से पीएम मोदी ने लंबी बातचीत की और दोनों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा, वहीं कई मुद्दों पर चर्चा की। जर्मनी का चांसलर बनने पर पीएम से यह उनकी पहली मुलाकात है। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के उन सदस्यों का अभिवादन किया, जो बर्लिन के होटल एडलॉन केम्पिंस्की में उनके लिए आए थे। होटल में कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री से मिले और यहां भारत माता की जय के नारे भी लगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू होने से पहले दोनों देशों के मंत्रियों ने संघीय चांसलर में एक साथ फोटो भी खिंचाई। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा है कि उन्हें रूस की कार्रवाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच सकारात्मक बातचीत की उम्मीद है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेता भारत और जर्मनी के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर आशान्वित हैं। पीएम ऑफिस से ट्वीट कर कहा गया कि भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए पीएम मोदी और जर्मन चांसलर शाल्ज ने बर्लिन में मुलाकात की। इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई। जो पॉजिटिव है। रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई।