रूसी सैनिकों ने Ukraine के रेलवे स्टेशन पर रॉकेट दागे, 22 लोगों की मौत और दर्जनों घायल- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया ये दावा
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कई दिन पहले इस बात को लेकर अंदेशा जताया था कि रूस इस हफ्ते किसी बर्बर कार्रवाई को कोशिश कर सकता है।;
रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के एक ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को ये जानकारी दी है। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) को बताया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है। जिसमें 22 लोग मारे गए हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं।
सिटी की आबादी करीब 3 हजार 500 है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कई दिन पहले इस बात को लेकर अंदेशा जताया था कि रूस इस हफ्ते किसी बर्बर कार्रवाई को कोशिश कर सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वीडियो के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि रॉकेट पश्चिम में निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में एक ट्रेन से टकरा गए। उन्होंने कहा कि चार गाड़ियों में आग लग गई। सिटी की आबादी करीब 3 हजार 500 है।
‼️Russian troops fired missiles at a railway station in the Dnepropetrovsk region. At least 15 people died.
— NEXTA (@nexta_tv) August 24, 2022
About 50 more were injured. The missile hit passenger railroad car at Chapline station. This was stated by Volodymir Zelenskyy during a speech at the UN Security Council. pic.twitter.com/c4y3LvMnSW
चैपलने आज हमारा दर्द है
चैपलने आज हमारा दर्द है। इस समय तक 22 लोग मारे गए हैं। ज़ेलेंस्की ने बाद में शाम के वीडियो संबोधन में कहा, यूक्रेन रूस को उसके द्वारा किए गए हर काम की जिम्मेदारी लेने के लिए कहेगा। हम निस्संदेह आक्रमणकारियों को अपनी जमीन से बेदखल कर देंगे। इस बुराई का कोई निशान हमारे मुक्त यूक्रेन में नहीं रहेगा।