Nepal earthquake: भूकंप से फिर हिली धरती, नेपाल में 5.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए
Nepal earthquake: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है। अक्टूबर माह में अब तक कई बार भूकंप आ चुका है।;
Nepal earthquake: नेपाल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राजधानी काठमांडू में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई थी। ईसीएमएस के अनुसार, भूकंप सुबह 7:39 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र धाडिंग जिले में था। झटका बागमती और गंडकी शहर के अन्य जिलों में भी महसूस किया गया। इसकी गहराई 14 किलोमीटर थी। भूकंप के कारण किसी की मौत या हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप की तीव्रता के आधार पर इसे हल्के से मध्यम स्तर के बीच का झटका माना जा रहा है।
इससे पहले भी महसूस किए गए झटके
वहीं, इससे पहले 3 अक्टूबर को भी नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए थे। मंगलवार के दिन आधे घंटे में दो बार नेपाल में भूकंप दर्ज किया गया था। पहला भूकंप दोपहर 2.25 बजे और दूसरा 2.51 बजे महसूस किया गया। नेपाल में भूकंप के झटकों की तीव्रता इतनी तेज थी कि दहशत की वजह से लोग अपने ऑफिस और घरों से बाहर निकलकर आ गए थे। ईसीएमस ने रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.2 मापी थी।
नेपाल में भूकंप आना आम बात है, जो उस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जहां तिब्बती और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं और हर शताब्दी में एक-दूसरे के करीब दो मीटर आगे बढ़ती हैं। इसी की वजह से दबाव बनता है जो भूकंप के रूप में जारी होता है। 16 अक्टूबर को नेपाल के सुदुरपश्चिम प्रांत में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों से लगभग 9,000 लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल दुनिया का 11वां सबसे अधिक भूकंप-प्रवण देश है। यहां पर भूकंप आने की संभावा ज्यादा रहती हैं।