Philippines : 78 साल के कुवारे किसान ने 18 साल की लड़की से किया निकाह, डिनर की वो घड़ी जब...
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही एक मामला फिलीपींस (Philippines) से सामने आया है जो इन पंक्तियों पर एक दम फिट बैठता है।;
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही एक मामला फिलीपींस (Philippines) से सामने आया है जो इन पंक्तियों पर एक दम फिट बैठता है। यहां 78 साल के एक शख्स को 15 साल की लड़की से प्यार हो गया। 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इस शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन (Doolha-Dulhan) के परिजन भी मान गए।
इसके बाद दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह कर ली। 78 साल के किसान रशद मैंगाकोप (Rashad Mangakop) की शादी 18 साल की हलीमा अब्दुल्ला (Halima Abdullah) से हुई है। दोनों की पहली मुलाकात 3 साल पहले कागायन प्रांत में एक डिनर पार्टी के दौरान हुई थी। रशद के भतीजे ने बताया कि यह अरेंज मैरिज नहीं थी। उन दोनों को प्यार ने मिलाया है। जानकारी के मुताबिक 78 साल के रशद की ये पहली शादी है।
रशद का कहना है कि इससे पहले न तो उन्हें किसी से प्यार हुआ था और न ही उनकी शादी हुई थी। वहीं ये हलीमा का पहला प्यार भी था। रिश्तेदारों ने दावा किया है कि रशद और हलीमा को बहुत जल्द प्यार हो गया था। दोनों ने पूरे तीन साल एक कपल (Newly Married Couple) के रूप में खुशी-खुशी बिताए। इसके बाद दोनों ने 25 अगस्त को इस्लामिक रीति से निकाह करने का फैसला किया। रशद के भतीजे बेन मंगकोप (Ben Mangkop) ने कहा- मेरे पिता का भाई दूल्हा बने थे। दोनों की मुलाकात एक फंक्शन के दौरान हुई थी।
क्योंकि दुल्हन के पिता मेरे चाचा के यहां काम करते थे। बेन ने बताया कि दोनों पक्षों के परिवारों ने इस रिश्ते के लिए अपनी सहमति दे दी थी। उन्होंने भी इस कपल को काफी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा पहले लड़की को प्यार हुआ था। मेरे चाचा बूढ़े हैं लेकिन अविवाहित और कुंवारे थे। इसलिए घरवाले रिश्ते के लिए राजी हो गए। हालांकि फिलीपीन्स की मुस्लिम संस्कृति में उम्र का अंतर होना आम बात है, लेकिन जब बेन से इस शादी के बारे में पूछा गया कि क्या यह अरेंज मैरिज है तो बेन ने बड़े गर्व से कहा- यह विशुद्ध रूप से प्यार है।
हलीमा उनकी पहली पत्नी हैं। वे दोनों बहुत स्वीट हैं। आप को जनकारी के लिए बता दें फिलीपींस के कानून के मुताबिक, 21 साल से कम उम्र का लड़का या लड़की तभी शादी कर सकते हैं, जब उनके माता-पिता की सहमति हो। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब ये कपल कारमेन टाउन में अपने नए घर में साथ रह रहा है। दोनों की योजना जल्द से जल्द एक परिवार शुरू करने की है।