Maldives Fire: मालदीव की एक बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, 9 भारतीयों समेत 10 मजदूरों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव की एक बिल्डिंग में आग लगने से 9 भारतीयों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हादसा व्हीकल रिपेयरिंग के गैराज में हुआ था।;
मालदीव (Maldives) की राजधानी माले (Male) में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, माले की एक बिल्डिंग में आग लगने से कम से कम 9 भारतीयों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में गाड़ी रिपेयरिंग करने वाले गैराज में लगी थी। जिसके बाद बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है। अब तक 10 लोगों के शव बरामद किये गए हैं। इसी बीच मालदीव की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए कहा कि बिल्डिंग के बाहर एक स्टेडियम में निकासी सेंटर बनाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एनडीएमए ने माले की बिल्डिंग में लगी आग के बाद लोगों को सुविधाएं देने के लिए निकासी सेंटर बनाया गया है। यहां घायलों को भी मदद पहुंचाने के लिए रखा गया है। विदेशी कर्मचारियों ने कहा कि माले में कम से कम ढाई लाख मजदूर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं। इन विदेशी मजदूरों के लिए सबसे खराब वक्त कोविड महामारी के दौरान सामने आया था।
एक फायर ब्रिगेड ने जानकारी देते हुए कहा कि आग बहुत तेजी से फैली थी। लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला था। हमारे लिए अंदर जाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए लोगों को एक छोटी सी खिड़की से बाहर निकाला गया। हम इमारत में सभी को नहीं बचा सके। हमें पहली मंजिल से 7 लोगों के शव मिले औ 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।