अफगानिस्तान में आफत के बीच हो रही लूट, 3000 में पानी और 7000 में मिल रहा एक प्लेट खाना

अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर जमा है लाखों लोग। हजारों रुपये में मिल रही पानी की बोतल और खाने की प्लेट। मेडिकल सेवाएं भी पड़ी ठप।;

Update: 2021-08-26 07:20 GMT

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे और वहां पर गोलीबारी के बीच अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। लोग किसी भी हालत में देश छोड़कर निकलना चाहते हैं। वहीं अफगानिस्तान में फंसे भारत समेत दूसरे देश के नागरिक भी अपने देशों में वापसी की राह देख रहे हैं। भारत से लेकर अमेरिका समेत दूसरे देश अफगानिस्तान (Afghanistan) से अपने नागरिकों को निकालने में जुटे हैं। ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। यहां पर अफगानिस्तान नागरिकों समेत करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोगों की भीड़ है। अफगानी अपनी जान बचाने से लेकर दूसरे देशों में जाने के लिए एयरपोर्ट पर पड़े हैं। वहीं इसबीच कुछ लोग मौके का फायदा भी उठा रहे हैं। इसका अंदाजा यहां मिल रहे पानी और खाने के दामों को देखकर ही लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं यहां मेडिकल सेवाएं भी लगभग ठप पड़ी है।

100 डॉलर में खाना और 40 डॉलर में मिल रहा पानी

एक अंग्रेजी एजेंसी के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर जमा लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए भारी भरकम रकम देनी पड़ रही है। कुछ लोग यहां पर एक प्लेट खाने के 90 से 100 अमेरिकी डॉलर यानि 7000 से 7500 रुपये वसूल रहे हैं। वहीं पानी की बोतल 40 डॉलर यानि करीब 3000 रुपये में बेची जा रही है। कुछ लोग ऐसे समय में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। एजेंसी के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे एक अफगानिस्तानी नागरिक ने बताया कि उन पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ तालिबानी उन्हें जान से मारने के लिए उतारू हैं तो दूसरी तरफ खाने पीने का सामान को ऊंची कीमतों में बेचकर भूखा मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

अफगानिस्तान से निकलने के लिए बेताब हैं लोग

अफगानिस्तान में फंसे दूसरे मूल के ही नहीं इस देश के लोग भी यहां से निकलने के लिए जैसे तैसे कर एयरपोर्ट तक पहुंच रहे हैं। बच्चे महिलाएं कचरे और गंदे पानी के पास घंटों बैठने को मजबूर है। लोग किसी भी तरह से अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं। काबुल एयरपोर्ट की कई सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कांटेदार तारों के बीच लोगों की भारी भीड़ घिरी हुई है।

Tags:    

Similar News