America: 15 साल के छात्र की दबंगई, गोला-बारूद और राइफल लेकर पहुंचा स्कूल
अमेरिका (America) के एरिजोना (Arizona) राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 15 वर्षीय छात्र अपने लंच बॉक्स में गोला-बारूद (Arms and Ammunition) और साथ में राइफल लेकर स्कूल पहुंच गया। इससे स्कूल परिसर में हाहाकार मच गया।;
अमेरिका (America) के एरिजोना (Arizona) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र अपने लंच बॉक्स में गोला-बारूद (Arms and Ammunition) और साथ में राइफल लेकर स्कूल आ गया। जब इसकी खबर अन्य छात्रों को लगी, तो पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फौरन पूरे कैंपस को सील कर दिया गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने सूचना मिलने के एक घंटे के भीतर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र की उम्र सिर्फ 15 साल है। नाबालिग पर स्कूल में हथियार लाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बोस्सोम हाई स्कूल (Bosom High School) की है। अमेरिकी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें स्कूल के गार्ड ने दोपहर एक बजे इस घटना की सूचना दी थी। गार्ड ने बताया कि एक छात्र अपने साथ गोला-बारूद और राइफल लेकर आया है। पुलिस ने कहा कि हम सूचना देने वाले गार्ड का धन्यवाद करते हैं, उसके कारण एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। आरोपी छात्र को फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि छात्र को राइफल कहां से मिली और इसे स्कूल लाने का क्या मकसद था, इसकी जांच अभी की जा रही है।
नाइट क्लब में हुई थी गोलीबारी
स्कूल प्रबंधन ने भी कहा है कि हम इस जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा हम आगे से सतर्क भी रहेंगे, ताकि दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो। हमारे लिए छात्रों और स्कूल में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बता दें कि अमेरिका में आए दिन अक्सर इस प्रकार की घटना देखने को मिलती है। इसके पीछे अमेरिका के गन कल्चर को जिम्मेदार ठहराया जाता है। पिछले रविवार को भी मिसौरी के कैनसस सिटी स्थित एक नाइट क्लब में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें...US Shooting: अमेरिका के मेक्सिको में फिर गोलीबारी की घटना, 10 लोगों की मौत, कई घायल