America: कैलिफोर्निया में किडनैप हुए भारतीय परिवार की हत्या, 8 महीने की बच्ची समेत 4 शव बरामद
अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस (America Police) ने एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद कर किए हैं। मरने वालों में आठ माह की एक बच्ची भी शामिल है।;
अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस (America Police) ने अपहृत पंजाब के परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किए हैं। जिसमें आठ महीने की एक बच्ची भी शामिल है। इस संबंध में पुलिस की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही भयावह मामला है। मृतकों के शव उसी जगह से मिले थे, जहां से उनका अपहरण किया गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारतीय परिवार (Indian Family Murder) के चार सदस्यों को 3 अक्टूबर को कैलिफोर्निया (California) में हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया था। कहा जा रहा है कि मृतकों का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। वो लोग यहां लंबे समय से रह रहे थे, जबकि वे मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी भी संदिग्ध का नाम नहीं लिया है, लेकिन जब परिवार का अपहरण हुआ था, तब पुलिस अधिकारियों द्वारा 48 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उस संदिग्ध ने खुद की जान लेने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी जान बच गई और वह अब अस्पताल में भर्ती है। वही शव मिलने से पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि पीड़ितों के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में एक जला हुआ ट्रक भी बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने सबूत मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी थी. मरने वालों की पहचान जसदीप सिंह, जसलीन कौर, आरुही ढेरी और अमनदीप के रूप में हुई हैं। पुलिस (America Police) मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए का जगहों पर छापेमारी कर रही है। जसदीप के माता-पिता डॉ. रणधीर सिंह और कृपाल कौर होशियारपुर (Hoshiarpur) के टांडा प्रखंड के हरसी पिंड गांव के रहने वाले हैं।
रणधीर सिंह के पड़ोसी चरणजीत सिंह ने कहा कि घटना के बाद से जसदीप के माता-पिता सदमे में हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं। रणधीर स्वास्थ्य विभाग से और कृपाल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। रणधीर 29 सितंबर को अमेरिका से भारत लौटे थे। भारत लौटने के बाद वे तीर्थयात्रा के लिए उत्तराखंड गए थे। जब वह ऋषिकेश पहुंचे, तो उन्हें अमेरिका से अपनी बहू जसप्रीत कौर का फोन आया, जिसने उन्हें अपने पति अमनदीप सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की सूचना दी।