Article 370: कश्मीर पर अमेरिका का बड़ा बयान, पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में भूकंप से आ गया है। वहीं अमेरिका ने एक बार फिर कश्मीर पर अपना बड़ा बयान दिया है। अमेरिका ने कहा कि कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।;

Update: 2019-08-09 03:13 GMT

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में भूकंप से आ गया है। वहीं अमेरिका ने एक बार फिर कश्मीर पर अपना बड़ा बयान दिया है। अमेरिका ने कहा कि कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वाशिंगटन डीसी में विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि हम दोबारा दोहराते हैं कि दोहराया कि कश्मीर पर कोई नीति नहीं बदली है। हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ मुद्दों को हल करने पर करीब से काम कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने यह सुनिश्चित किया है कि कश्मीर मुद्दे को बिना किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से हल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैंकॉक में एक बैठक की थी और मुझे पता है कि उनके पास कई फोन कॉल हैं। वह अपने समकक्षों के साथ दैनिक आधार पर बात करते हैं। हमारा भारत और पाकिस्तान के साथ बहुत अधिक जुड़ाव है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं कि अगर कश्मीर मुद्दा ये दोनो देश मिलकर ही हाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर उन्होंने जरुरत पड़ी तो अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार रहेगा। अगर मोदी चाहे तो। इसको लेकर भारत ने हमेशा कई बयानों को सिरे से खारिज किया।

पिछले महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ कश्मीर का मुद्दा उठाया था और मध्यस्थता के लिए कहा था। जिसे भारत ने खारिज कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News