Asean-India Summit Live: पीएम मोदी इंडोनेशिया पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
Asean-India Summit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत समिट में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है। यहां पढ़ें समिट से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स...;
ASEAN-India Summit News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार यानी आज सुबह इंडोनेशिया पहुंचे। जकार्ता पहुंचे पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा लहराकर और मोदी-मोदी और वंदे मातरम के नारे लगाकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया। यह शिखर सम्मेलन भारत और आसियान के बीच संबंधों के विकास का आकलन करेगा और भविष्य में सहयोग की साझेदारी को निर्धारित करेगा। आसियान देशों के नेताओं और भारत सहित इसके आठ साझेदारों को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व की समस्याओं पर चर्चा करने का मौका मिलेगा।
ASEAN-India Summit News Live Updates:
पीएम मोदी 20वें आसियान शिखर सम्मेलन में बोले
प्रधानमंत्री ने जकार्ता में 20वें आसियान शिखर सम्मेलन में कहा कि हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ता है। इसके साथ ही, हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि और बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास भी हमें एकजुट करता है। साथ ही, पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी (भारत-इंडोनेशिया) साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। ऐसे समय में, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए गर्व की बात है।
भारतीय प्रवासियों ने किया पीएम मोदी का स्वागत
मोदी ने प्रवासी सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने फूलों और भारतीय झंडों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री को जकार्ता में प्रवासी भारतीयों के कई लोगों के साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए भी देखा गया। उन्हें एक बच्चे की टोपी ठीक करते हुए भी देखा गया। प्रवासी सदस्यों ने मोदी के साथ सेल्फी भी लीं।
इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण और तकनीक पर ध्यान केंद्रित करने के साथ 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता पहुंच चुके हैं। आसियान से जुड़ी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बुधवार को जकार्ता के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि आसियान से संबंधित बैठकों में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता के लिए रवाना हो रहा हूं। इसमें 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन शामिल है, जो एक साझेदारी पर केंद्रित है जिसे हम बहुत महत्व देते हैं।