ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सिडनी के स्कूल समारोह में हुए थे शामिल 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम स्कॉट मॉरिसन शुक्रवार को सिडनी के एक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुए थे।;

Update: 2021-12-15 09:24 GMT

चीन (China) के वुहान (Wuhan) से शुरू हो कोरोना वायरस (Coronavirus) नये नये रूप ले रहा है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनिया की टेंशन बड़ा दी है। इन सब के बीच अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। यानी प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम स्कॉट मॉरिसन शुक्रवार को सिडनी के एक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुए थे। इस सेरेमनी में लगभग 1 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पीएम मॉरिसन में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुई है।

पीएम के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मॉरिसन की 2 आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव आ चुके हैं। ऐसे में डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं है। उन्हें सतर्कता बरत जरूरत है। 6 दिन के बाद उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में 1 हजार 360 कोरोना वायरस के नए सामने आए हैं।

Tags:    

Similar News