Video: भारत दौरे से पहले बांग्लादेश की PM ने रोहिंग्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-11 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान...
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार से 4 दिवसीय भारत दौरे पर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने और रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बड़ी कहीं हैं।;
बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) सोमवार से 4 दिवसीय भारत दौरे पर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों (Hindu temples) को तोड़े जाने और रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Muslims) को लेकर बड़ी कहीं हैं। प्रधानमंत्री शेख ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा है कि रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश के लिए भी एक 'बड़ा बोझ' बन गए हैं।
हसीना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शेख हसीना ने कहा भारत एक विशाल देश है, आप समायोजित कर सकते हैं लेकिन आपके पास ज्यादा नहीं है। तो वही बांग्लादेश में 11 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान हैं। इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पड़ोसी देशों से बात कर रहे हैं कि वो कुछ कदम उठाएं जिससे कि वो अपने देश वापस आ सकें।"
हसीना ने रोहिंग्याओं के बारे में बताया कि मानवता के नाते उन्होंने उन्हें आश्रय दिया है और उनकी जरूरतों को पूरा कर रही है। लेकिन उन्हें ऐसा कब तक करना होगा? उन्होंने कहा, 'हमने मानवता के आधार पर सभी रोहिंग्या मुसलमानों को कोविड से बचाने के लिए उनका टीकाकरण भी कराया है। हमने उन्हें आश्रय दिया।
लेकिन वह यहां कब तक रहेगा? इनमें से कुछ लोग ड्रग्स, हथियारों और महिलाओं की तस्करी में भी शामिल हैं। और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए, वह जितनी जल्दी हो अपने घर लौटेंगे, हमारे देश के लिए उतना ही अच्छा होगा। हम इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों (International organizations) और यूएनओ (UNO) सहित अन्य देशों से भी बात कर रहे हैं।