बराक ओबामा ने पाकिस्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा, कैसे मार गिराया था ओसामा बिन लादेन, ISI की खोली पोल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack obama) ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान में आतकंवाद, ओसामा बिन लादेन को मारने की प्लानिग समेत आईएसआई के संबंधों को लेकर चौंकाने वाली बातें बताई हैं।;

Update: 2020-11-17 14:15 GMT

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack obama) ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान में आतकंवाद, ओसामा बिन लादेन को मारने की प्लानिग समेत आईएसआई के संबंधों को लेकर चौंकाने वाली बातें बताई हैं। ओबामा की किताब में कई राज खोले हैं। ओबामा ने कहा कि एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर छापा मारने के पूरे ऑपरेशन को गुप्त रखा गया था। आगे कहा कि आईएसआई के अलकायदा (Al Qaeda) से संबंध थे।

ओबामा ने अपनी किताब 'ए प्रोमिज्ड लैंड'में यह खुलासा किया। इसी हफ्ते उनकी किताबों ने भारत में कांग्रेस पार्टी को लेकर भी बड़ी जानकारी शेयर की। हमें न केवल जो कुछ भी हुआ है, उसे प्रतिबिंबित करने के लिए राजी करता है। उन्होंने बताया कि कैसे ऑपरेशन के वक्त पाकिस्तान को अमेरिका ने शामिल करने से मना कर दिया था।

पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के अलकायदा से कई संबंध थे। वे कई बार अफगानिस्तान-भारत के खिलाफ पैसा देकर आतंकवाद का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि अमेरिकी कमांडो के इस छापे में दुनिया का मॉस्ट वॉन्टेड आतंकवादी लादेन मारा गया था। इस अभियान का तत्कालीन रक्षा मंत्री रोबर्ट गेट्स और पूर्व उपराष्ट्रपति एवं मौजूदा निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलकर विरोध किया था।

Tags:    

Similar News