Italy के मिलान सिटी सेंटर में बढ़ा धमाका, कई गाड़ियों में लगी आग

Italy Explosion: इटली (Italy) के मिलान शहर के सिटी सेंटर (Milan City Center Explosion) में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कई गाड़ियों में आग लग गई।;

Update: 2023-05-11 10:43 GMT

Italy Explosion: इटली (Italy) में बड़े धमाके की खबर आ रही है। यहां मिलान शहर के सिटी सेंटर (Milan City Center Explosion) में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कई गाड़ियों में आग लग गई। पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि उत्तरी इटली के मिलान शहर के सिटी सेंटर में आज गुरुवार को एक धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद कई वाहन आग की चपेट में आ गए। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि एक वैन में आग लग गई थी। इसके अलावा किसी तरह की कोई और जानकारी नहीं थी। फिलहाल किसी के घायल या जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि मिलान सिटी सेंटर में कार में विस्फोट की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर टीम को भेजा गया। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। जांच की जा रही है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Tags:    

Similar News