Big News: काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग के दौरान 5 की मौत, सभी उड़ाने हुईं रद्द

खबर है कि काबुल एयरपोर्ट पर फयरिंग के दौरान कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद फिलहाल काबुल एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया है।;

Update: 2021-08-16 08:26 GMT

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में तालिबानी के आतंक के बीच एयरपोर्ट पर देश छोड़कर जाने वालों की हजारों में भीड़ है। पहले खबर थी कि काबुल एयरपोर्ट (Airport) पर फयरिंग के दौरान कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। लेकिन अब खबर है कि अब तक 5 की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद फिलहाल काबुल एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया है।

काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह फायरिंग के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि अभी भी एयरपोर्ट पर फायरिंग हो रही है। अमेरिकी सेना ने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है। ज्यादा भीड़ होने के बाद विमानों के आने और जाने पर रोक लगा दी गई है।


अफगानिस्तान छोड़कर जा रहे हजारों लोग

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या के बीच भारी हंगामा हो गया। जिसकी वजह से भीड़ को हटाने के लिए अमेरिकी सेना ने गोलीबारी की। तालिबान के डर से काबुल छोड़कर हजारों लोग जा रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और वहीं एयरपोर्ट किसी बस स्टेशन जैसा लग रहा है। इसके अलावा बैंकों और कई देशों की एंबेसी के बाहर हजारों की संख्या में लोग वीजा लेने के लिए खड़े हैं। 

Tags:    

Similar News