कोरोना संकट के बीच राहत की खबर: यूरोप में जून तक आएगी 12 से 15 साल के बच्चों की वैक्सीन, ये कंपनी कर रही काम
कोरोना संकट के बीच दवा कंपनी बायोएनटेक ने बताया कि यूरोप में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए जून में कोरोना की वैक्सीन लॉन्च होगी।;
भारत और विश्व में कोरोना को हराने के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी हर जगह वयस्कों के लिए वैक्सीन बनाई गई है। अब इस संकट के बीच खबर है कि यूरोप (Europe) में जल्द ही बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दवा कंपनी बायोएनटेक (Pharmaceutical company Bioentech) ने बताया कि यूरोप में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए जून में कोरोना की वैक्सीन लॉन्च होगी। इस वैक्सीन को जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक बना रही है। जिसने कहा कि जल्द ही हम बच्चों के लिए वैक्सीन लेकर आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फाइजर और बायोएनटेक ने दावा किया था कि उनकी कंपनी 12 साल से बड़े बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन पर काम कर रही है। ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होगी और महामारी के असर को रोकने में भी कारगर साबित होगी। अभी तक कंपनी ने 12 से 15 साल वाले 2260 अमेरिकी वॉलेंटियरों को वैक्सीन दी और उसी के डेटा के आधार पर रिपोर्ट में दावा किया गया।
कंपनी ने दावा किया है कि जून तक 12 से 15 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। इस वैक्सीन के आने के बाद स्कूलों में बच्चों को वापस लौटाने की दिशा में अहम भूमिका होगी। सबसे पहले कंपनी आपातकालीन मंजूरी मांगने के लिए यूएसएफडीए और यूरोपीय नियामकों के पास आवेदन करेगी। लेकिन वहीं कंपनी ने दावा किया है कि 6 महीने के बच्चों के लिए भी वैक्सीन होगी।
अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार कर रही है। कई वैक्सीन कंपनियां छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने पर शोध कर रही हैं। इन दोनों कंपनियों के अलावा एस्ट्राजेनेका ने भी ब्रिटेन में 6 से 17 साल की उम्र के बच्चों पर शोध किया। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी।