अफगानिस्तान: काबुल में नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाका, हादसे में अब तक 10 की मौत
शुरुआती खबर के मुताबिक, काबुल में दो धमाकों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।;
अफगानिस्तान (Aghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक बार फिर धमाका हुआ है। यह धमाका मजार-ए-शरीफ इलाके में हुआ है। शुरुआती खबर के मुताबिक, दो धमाकों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद की छत गिर गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह रमजान के पवित्र इस्लामिक महीने के दौरान अफगान में दो जगहों पर धमाका हुआ। एक मस्जिद में और दूसरा स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया गया है।
बीते कुछ दिनों से अफगानिस्तान में कई धमाकों की खबरें सामने आ चुके हैं। 21 अप्रैल को दोपहर की नमाज के दौरान सेह डोकन मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था। जिसमें 12 नमाजियों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हो गए थे। इस विस्फोट की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। तालिबानी सैनिकों ने इस सिलसिले में एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया। जिसने एक शिया मस्जिद पर बम हमले की योजना बनाई थी।
इससे दो दिन पहले भी इसी इलाके में शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाकर कई धमाके किए गए थे। इन बम धमाकों में कम से कम 6 बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। विस्फोट अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के अंदर और काबुल के पास शिया बहुल इलाके दश्त-ए-बारची में मुमताज एजुकेशन सेंटर के पास हुए थे। जबकि 22 अप्रैल को उत्तरी प्रांत कुंदुज में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ। जिसमें 33 लोग मारे गए थे।
इन हमलों को लेकर तालिबान दावा कर रहा है कि उसने पिछले साल अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से देश को सुरक्षित कर लिया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां और विश्लेषक तालिबान के दावे पर सवाल उठा रहे हैं। अफगानिस्तान में आतंकवाद के फिर से उभरने का खतरा बना हुआ है और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने कई बड़े हमलों का दावा किया है।