Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के ऐबक शहर में बड़ा धमाका, अब तक 15 से ज्यादा की मौत
अफगानिस्तान के ऐबक शहर में बने मदरसे में हुआ धमाके के बाद 15 लोगों की मौत हो गई और वहीं कई लोगों की घायल हो गए।;
अफगानिस्तान में एक बार फिर धमाका हुआ है। इस धमाके में 15 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने धमाके के बारे में जानकरी दी है। खबर है कि इस हमले में 27 लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के हवाले से प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ऐबक शहर में बनी जहदिया मदरसे में धमाके के दौरान कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ऐबक शहर के एक धार्मिक स्कूल में धमाका हुआ है। यह इलाका उत्तरी समागम प्रांत की राजधानी में आता है।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 15 अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस्लामिक स्टेट समूह का अफगान सहयोगी हिंसा अभियान चला रहा है। इस्लामिक स्टेट ने विशेष रूप से अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर बमबारी की है। लेकिन सुन्नी मस्जिदों और मदरसों को भी निशाना बनाया है। खासकर तालिबान से जुड़े मदरसों पर हमला किया जा रहा है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह दोनों एक कट्टर विचारधारा को मानते हैं।
हमले में छात्रों की मौत
खबरों के मुताबिक इस हमले में मरने वाले और घायल होने वालों में ज्यादातर मदरसे में पढ़ने वाले छात्र हैं. अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अगस्त 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी हुई है। तब से यहां कई बम धमाके हो चुके हैं।