अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन, गाड़ियों में मिली लाशें, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने लोगों को बढ़ी मुश्किल में डाल दिया है। बॉम्ब साइक्लोन की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।;

Update: 2022-12-28 12:10 GMT

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने लोगों को बढ़ी मुश्किल में डाल दिया है। इसके चलते अमेरिका में न तो फ्लाइट्स उड़ान भर पा रही हैं और ना ही सड़कों पर गाड़ियां निकल पा रही हैं। इस कहर में 65 लाख से ज्यादा लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। अमेरिका में मची इस तबाही की तुलना एक तरह युद्ध का सामना करने जैसा की जा रही है। इसको लेकर अमेरिकी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि साइक्लोन बम ने अमेरिका पर बर्फीले तूफान का हमला किया है।

अमेरिका में आए इस बॉम्ब साइक्लोन की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें बफेलो की न्यूयॉर्क सिटी में हुई हैं। इस सिटी में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। लोगों की लाशें बर्फ में दबी गाड़ियों में मिल रही हैं।

बता दें कि बफेलो में इस साइक्लोन बम से 8 फीट से ज्यादा बर्फ मकानों और सड़कों पर जमी है। इसमें 65 लाख लोगों के पास बिजली और पानी की कोई सुविधा नहीं है। यहां लोग लूटपाट भी कर रहे हैं। इस तूफान ने अमेरिका के 50 राज्यों में से 48 को अपनी चपेट में ले लिया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 3 हजार फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इसके साथ ही 3809 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी।

बफेलो में हालात इतने गंभीर हैं कि लोगों को खाने पीने का सामान नहीं मिल रहा। लोगों के घर बर्फ में पूरी तरह ढके हुए हैं। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। लोगों के पास पीने का पानी नहीं है खाने के लिए खाना नहीं है। दुकानों पर सामान नहीं मिल रहा। खुद को बचाने के लिए लोग लूटपाट कर रहे हैं। साइक्लोन बम अमेरिका की पूरी तरह कमर तोड़ने में लगा हुआ है। 

Tags:    

Similar News