बड़ी खबर: काबुल की एक मस्जिद में हुआ बम धमाका, चार लोगों की मौत, कई लोग घायल

काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है।;

Update: 2020-06-12 13:36 GMT

काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी अफगानिस्तान सरकार ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल के पश्चिम में एक मस्जिद में शुक्रवार को बड़ा बम धमाका हुआ। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक आयरन ने विस्फोट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अफगानिस्तान सरकार के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान में बीते हफ्ते में इस तरह की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है।वहीं दूसरी तरफ अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस से जुड़े समूह ने ली है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने राजधानी स्थित एक प्रसूति अस्पताल पर पिछले महीने हुए भयावह हमले के लिए आईएस को जिम्मेदार ठहराया था। इस दौरान दो बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हुई थी। अफगानिस्तान में हर दिन किसी न किसी तरह की वारदात सामने आती रहती है और हर महीने में दो से तीन खबरें बम धमाकों की आती है।

Tags:    

Similar News