ब्रिटेन के नए सम्राट King Charles-III की आज होगी ताजपोशी, कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद किंग चार्ल्स III (King Charles III) को आज आधिकारिक रूप से ब्रिटेन का राजा घोषित किया जाएगा।;
ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद किंग चार्ल्स III (King Charles III) को आज आधिकारिक रूप से ब्रिटेन का राजा घोषित किया जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे सेंट जेम्स पैलेस में परिग्रहण परिषद की बैठक में किंग चार्ल्स को ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।
ऐतिहासिक समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में एक औपचारिक निकाय के सामने होगा जिसे परिग्रहण परिषद के रूप में जाना जाता है। इस समारोह तमाम बड़े-बड़े राजघरने से लोग शामिल होंगे. इससे पहले महाराजा III तृतीय ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में शुक्रवार को पहली बार बकिंघम पैलेस पहुंचे। दरअसल प्रिंस चार्ल्स पत्नी कैमिला के साथ लंदन लौट आए हैं जहां उन्होंने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Truss) से मुलाकात की।
उनकी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भी अपनी मां महारानी एलिजाबेथ की तरह अपना काम करेंगे। आपको बता दें महारानी एलिजाबेथ के लिए गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। ऑपरेशन यूनिकॉर्न (Operation Unicorn) के तहत महारानी का ताबूत स्कॉटलैंड के आवास होलीरूड में रहेगा।
दरअसल महारानी एलिजाबेथ के लिए गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। ऑपरेशन यूनिकॉर्न के तहत महारानी का ताबूत स्कॉटलैंड के आवास होलीरूड में रहेगा। जानकारी के मुताबिक इसे 13 सितंबर को लंदन लाया जाएगा। वहीं, आज सेंट जेम्स पैलेस की बालकनी से किंग चार्ल्स III का राज्याभिषेक जाएगा।
जिसका प्रसारण टेलीविजन पर किया जाएगा। बात दें ब्रिटिश इतिहास में यह पहली बार होगा जब राज्याभिषेक समारोह का टेलीविजन पर प्रसारण किया जाएगा। हालांकि, चार्ल्स ने पहले ही शाही कर्तव्यों का निर्वहन शुरू कर दिया है और अपनी पहली औपचारिक बैठक के दौरान नव नियुक्त प्रधानमंत्री ट्रस के साथ रानी के अंतिम संस्कार पर चर्चा की। यह बैठक सम्राट के रूप में राष्ट्र के नाम उनके पहले टेलीविज़न संबोधन से ठीक पहले हुई थी।