ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने ऋषि सुनक को नया पीएम किया नियुक्त, पढ़िये उनका भाषण
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को नया ब्रिटिश पीएम नियुक्त कर दिया है। इस मुलाकात के बाद सुनक ने भाषण दिया। पढ़िये क्या है उनका लक्ष्य...;
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को नया ब्रिटिश पीएम नियुक्त कर दिया है। किग्स चार्ल्स से मिलने से पहले ऋषि सुनक ने नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बातों से नहीं बल्कि वास्तव में काम करूंगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश जिस हालात से जूझ रहा है, उसे हम सुधारेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए कर्जा नहीं छोड़ेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी, जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सराहना करते हुए कहा कि वह इस देश में विकास में सुधार लाना चाहती थी, गलत नहीं थीं। उनका एक नेक उद्देश्य था। मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी देखी, लेकिन कुछ गलतियां कीं। उनके इरादे गलत नहीं थे, लेकिन फिर भी गलतियां हो गईं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं। आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए मैं वही करुणा लाऊंगा। मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं, वह अगली पीढ़ी के लिए कर्ज नहीं छोड़ेगी। हम यह नहीं होने देंगे कि हम कर्जे के भुगतान के लिए बहुत कमजोर हैं। उन्होंने वादा किया कि मैं मानवता के साथ काम करूंगा। आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा। मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से बल्कि कार्यों के साथ एकजुट करूंगा।
बता दें कि किंग चार्ल्स III से ऋषि सुनक की मुलाकात से पहले लिज ट्रस ने भी किंग से मुलाकात की। उन्होंने सत्ता संभालने के 44 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वो अस्थिर आर्थिक और राजनीति हालात को नियंत्रित नहीं कर पाईं। उन्होंने आज 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर प्रस्थान बयान दिया और ऋषि सुनक की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री पद संभालने से देश के हालात सुधरेंगे।