कनाडा में दो समुदायों के बीच ताबड़तोड़ चले चाकू, 10 लोगों की मौत, कई घायल
कनाडा (Canada) के सस्केचेवान प्रांत (Province of Saskatchewan) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला किया। इसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है।;
कनाडा (Canada) के सस्केचेवान प्रांत (Province of Saskatchewan) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला किया। इस खूनी संघर्ष में 10 लोगों की मौत हो गई है और 15 घायल हो गए हैं। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना सास्काटून के जेम्स स्मिथ क्री नेशन में कई जगह हुई। मीडिया रिपोर्ट अनुसार संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडर्सन (31) और माइल्स सैंडरसन (30) के रूप में हुई है।
दोनों के बालों का रंग काला और आखें भूरी हैं। बताया जाता है कि दोनों काले रंग की निसान कार में सवार थे। आरसीएमपी सस्केचेवान के सहायक आयुक्त रोंडा ब्लैकमोर ( RCMP Saskatchewan Assistant Commissioner Rhonda Blackmore) ने कहा कि कुछ लोगों पर संदिग्धों ने हमला किया था। हमला क्यों किया गया, इसका अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। ब्लैकमोर ने कहा कि आज हमारे प्रांत में जो कुछ हुआ वह भयावह है।
उन्होंने कहा कि 13 ऐसी जगहें हैं जहां लोग मृत और घायल पाए गए हैं। ब्लैकमोर ने कहा कि पुलिस को सुबह 6 बजे एक समुदाय को चाकू मारने की खबरें मिलनी शुरू हुईं। हमलों की और खबरें आईं और दोपहर तक पुलिस ने चेतावनी जारी कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में संदिग्ध लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस (Canada Police) ने कहा कि संदिग्ध की पहचान डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन के रूप में की गई है।
दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पूरे राज्य को अलर्ट पर रखा गया है। फिर से कोई ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए राज्य में पुलिस बल तैनात किया गया है। रोंडा ब्लैकमोर ने कहा, "हम आरोपी को पकड़ने के लिए सभी स्रोतों से व्यापक तलाशी अभियान (search operation) चला रहे हैं।" पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों को सुबह करीब 11.20 बजे देखा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के स्कैच भी सर्कुलेट कर लिए हैं। 31 साल के डेमियन सैंडर्सन की लंबाई पांच फुट सात इंच है। वहीं, 30 वर्षीय माइल्स सैंडरसन छह फीट के हैं। दोनों के काले बाल और भूरी आँखें हैं।