Khalistan Row: कनाडा ने खारिज की भारत की ट्रैवल एडवाइजरी, खुद को बताया सुरक्षित देश
Khalistan Row: भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भारतीय लोगों को ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के बाद कनाडा सरकार ने इसे खारिज कर दिया है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;
Khalistan Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का मामला भारत और कनाडा के संबंधों के बीच एक बड़ी दरार बनकर सामने आया है। बुधवार को भारत के विदेश मंत्रायल की तरफ से भारतीय नागरिको के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। इसके बाद कनाडा सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और एडवाइजरी को खारिज कर दिया। कनाडा के सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि कनाडा एक सुरक्षित देश है।
भारत ने जारी की थी एडवाइजरी
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर विचार करने वाले लोगों से ज्यादा सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। भारत की एडवाइजरी को कनाडा की यात्रा जानकारी के लिए जैसे को तैसा प्रतिक्रिया के रूप में भी देखा जाता है, जिसे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पहले अपडेट किया गया था।
निज्जर की हत्या की चल रही जांच की जानकारी के एक हिस्से की घोषणा करते समय कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोप ने खालिस्तान समर्थक आंदोलन को कथित समर्थन से संबंधित मामले पर नई दिल्ली और ओटावा के बीच पहले से ही खराब संबंधों को और बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री ट्रूडो के दावे के कुछ समय बाद, कनाडा के विदेश मंत्रालय ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया। जवाबी कार्रवाई के रूप में, भारत ने भी जल्द ही एक शीर्ष कनाडाई अधिकारी को पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने की शर्त के साथ बाहर कर दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने निज्जर की हत्या में कनाडा के दावे को भी खारिज कर दिया है और इसे बेतुका और प्रेरित बताया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में 230,000 भारतीय छात्र और 700,000 प्रवासी भारतीय निवास करते हैं।