G20 Summit 2023: कनाडा के पीएम Justin Trudeau भारत से रवाना, विपक्ष ने बोला हमला
G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को अपने विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद फंस गए। अब दूसरा विमान उनको लेकर भारत से रवाना हो गया है।;
G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) समाप्त होने के बाद भी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अब भारत से रवाना हो चुके हैं। उन्हें 10 सितंबर को ही भारत से रवाना होना था, लेकिन प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली में रुकना पड़ा। ट्रूडो को ले जाने के लिए दूसरा प्लेन मंगाया गया। यह प्लेन शुरुआत में भारत के रास्ते में रोम से गुजर रहा था। हालांकि, वह थोड़ी देर पहले ही भारत पहुंचा था।
बैकअप विमान को लंदन की तरफ मोड़ा गया
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि विमान मंगलवार सुबह लंदन से रवाना हो चुका है। हालांकि, विमान को लंदन में डायवर्ट कर दिया गया है, लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि बैकअप विमान उस विमान की मरम्मत के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स भी ले जा रहा है, जिसमें उन्होंने यात्रा की थी।
जस्टिन ट्रूडो के सामने पीएम मोदी ने उठाए ये मुद्दे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष के साथ बैठक के दौरान कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा लगातार भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में गंभीर चिंता जताई और कहा कि ऐसे खतरों से निपटने में दोनों देशों के लिए सहयोग करना जरूरी है। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गिरावट देखी गई, ओटावा ने हाल ही में नई दिल्ली के साथ व्यापार संधि पर बातचीत निलंबित कर दी थी। दोनों प्रधानमंत्रियों ने शिखर सम्मेलन में औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं की थी।
कनाडा की विपक्षी पार्टी के नेता ने जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की
ट्रूडो की कनाडा में वापसी को लेकर मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे ने उन पर हमला बोला है। ट्रूडो और अन्य शीर्ष अधिकारियों को विदेश ले जाने वाले एयरबस ए310 1980 के दशक के हैं और उनकी उम्र खराब दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 के चुनावों में सरकार में बदलाव होने की संभावना है। सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी कुछ दिन पहले कराए गए सर्वे में कंजरवेटिव पार्टी से पीछे होती हुई नजर आ रही है।