Ram Mandir उद्घाटन से पहले अमेरिका में जश्न, हिंदुओं ने निकाली भव्य रैली, एक महीने तक चलेगा उत्सव
Hindu Americans Car Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले अमेरिका के हिंदू श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर उद्घाटन का जश्न मनाया।;
Hindu Americans Car Rally: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह का उत्सव पहले से ही मनाया जा रहा है। हाल ही में विश्व हिंदू परिषद की ओर से श्री भक्त अंजनेय मंदिर अमेरिका के पास एक कार और मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक कई लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस रैली में अमेरिका के दूसरे राज्यों से भी कुछ हिंदू श्रद्धालु हिस्सा लेने आए हैं।
अमेरिका में यह जश्न एक महीने तक चलेगा
अमेरिकी हिंदू समुदाय के कई सदस्य शनिवार को मैरीलैंड के पास फ्रेडरिक सिटी में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में इकट्ठा हुए और राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए एक कार रैली निकाली। इस बीच अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा कि हिंदुओं के 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। हम अमेरिका में भी इस ऐतिहासिक मौके का जश्न मना रहे हैं। 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी क्षेत्र में लगभग 1000 हिंदू परिवारों के साथ एक ऐतिहासिक उत्सव मनाया जाएगा।
महोत्सव के दौरान होंगे ये आयोजन
अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा कि महोत्सव के दौरान राम लीला का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भगवान राम की कथाएं, आरती और भगवान राम के भजन भी गाए जाएंगे। इस बीच अमेरिका में जन्मे बच्चों को भगवान राम के जीवन के बारे में भी बताया जाएगा। उत्सव के संयोजक और स्थानीय तमिल हिंदू नेता प्रेम कुमार स्वामीनाथन ने कार रैली के दौरान तमिल भाषा में भगवान राम के भजन गाए और सभी परिवारों को 20 जनवरी के उत्सव के लिए आमंत्रित भी किया।
कार रैली में मौजूद अन्य लोगों ने भी कन्नड़, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषाओं में भगवान श्री राम के महत्व के बारे में बात की। इस कार रैली का आयोजन कृष्णा गुडिपति ने किया था। गौरतलब है कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया था। 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में देशभर से 8000 लोगों को निमंत्रण भेजा है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 3000 वीआईपी लोग मौजूद रहेंगे।