Big News: बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो करेंसी को चीन ने किया बैन, जानें वजह

चीन (China) ने शुक्रवार को बिटकॉइन (Bitcoin) समेत सभी क्रिप्टो करेंसी (ban on cryptocurrency) को लेकर एक बड़ी घोषणा की।;

Update: 2021-09-24 14:08 GMT

चीन (China) ने शुक्रवार को बिटकॉइन (Bitcoin) समेत सभी क्रिप्टो करेंसी (ban on cryptocurrency) को लेकर एक बड़ी घोषणा की। जिसका असर अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर दिखेगा। इस ऐलान के तुरंत बाद ही क्रिप्टो करेंसी बाजार में भारी गिरावट आई है। चीन ने इस करेंसी को गैरकानून घोषित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के सेंट्रल बैंक की ओर से दी गई चेतावनी के चलते ऐसा हुआ है। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि सभी डिजिटल मुद्रा गतिविधियां अवैध हैं और वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

चीन के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा कि क्रिप्टो करेंसी से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन को अवैध करार दे दिया है। ऐसे में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के लिए चीन को दुनिया का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। चीन की घोषणा के बाद बिटकॉइन की कीमत में 2 हजार डॉलर की गिरावट देखी गई। इसे बढ़ावा देने के बाद अब चीन ने माना है कि वर्चुअल करेंसी से ट्रेडिंग करना एक तरह का जुआ है।

Tags:    

Similar News