Coronavirus In China: अब चीन में कोरोना के इस नए वैरिएंट ने मचाई तबाही, शी जिनपिंग की इस पॉलिसी को बताया जा रहा जिम्मेदार
कोरोना ने चीन को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया है। चीन में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को ईलाज के लिए अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल रहे हैं। मेडिकल स्टोर्स में दवाओं की किल्लत है।;
कोरोना ने चीन को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया है। यहां की हालात ठीक वैसी लग रही है, जैसी साल 2020 में थी। जब पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही थी। चीन में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल रहे हैं। मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की किल्लत पड़ गई है। यहां तक की मरीज इलाज के लिए डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं।
नए वेरिएंट BF.7 ने मचाई तबाही
चीन की राजधानी बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान पर 24 घंटे लगातार अंतिम संस्कार हो रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन में बढ़ते कोरोना की वजह नया वैरिएंट हो सकता है। इस नए वैरिएंट का नाम BA.5.2.1.7 है, जिसे साइंटिस्ट्स BF.7 कह रहे हैं। कोरोना से चीन के लोगों का बुरा हाल तब से शुरू हुआ, जब चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी को खत्म किया गया था। चीन सरकार की इसी पॉलिसी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह वेरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है।
दुनिया में 7 दिन में आए 35 लाख कोरोना केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में बीते एक हफ्ते में 34 लाख 84 हजार कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। इसमें से 9 हजार 928 लोगों की मौत हो गई। वहीं अगर चीन की बात करें तो चीन में बीते 7 दिनों में 15 हजार 548 नए केस आए हैं, जबकि मौत 7 लोगों की हुई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें तो चीन कोरोना से हुए मौत के सही आंकड़ों को नहीं बता रहा है। क्योंकि सही आंकड़े सरकारी आकंड़ों से दोगुने हो गए हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत भी धीरे-धीरे कोरोना की चपेट में आता दिख रहा है। बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। बता दें कि भारत में बीते 7 दिनों में 1,081 कोरोना के नए मामले सामने आ गए हैं। वहीं केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी से कह रही है।