चीन का अत्याचार: मुसलमानों के अंग निकाल कालाबाजारी कर रहा चीन, करोड़ों में बेच रहा किडनी और लिवर!, सन्न कर देने वाली है रिपोर्ट

चीन ने पिछले कुछ समय से करीब डेढ़ लाख लोगों को कैद में रखा हुआ है। इनमें ज्यादातर उइगर मुसलमान हैं। कैद में रखकर मुस्लमानों के अंगों को जबरन निकाला जा रहा है।;

Update: 2021-10-30 08:10 GMT

अपनी किसी न किसी हरकत को लेकर सुर्खियों में रहने वाले ड्रेगन की एक बार फिर नापाक हरकतों का खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है चीन उइगर मुसलमानों के (China Sells Human Organs) अंगों की कालाबाजारी कर अरबों रुपये कमा रहा है। इतना ही नहीं करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा उइगर मुसलमानों को कैद किया गया है। उनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे और लोगों से कराई जा रही है। कैद में किये गये इन मुस्लमानों की किड़नी, लिवर जैसे महत्वपूर्ण अंगों को निकालकर चीन (China) द्वारा करोड़ों रुपये में बेचा जा रहा है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पिछले कुछ समय से करीब डेढ़ लाख लोगों को कैद में रखा हुआ है। इनमें ज्यादातर उइगर मुसलमान हैं। कैद में रखकर मुस्लमानों के अंगों को जबरन निकाला जा रहा है। इनमें महत्वपूर्ण अंग किडनी, लिवर शामिल हैं। उइगर मुसलमानों के इन अंगों की चीन करोड़ों रुपये में कालाबाजारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक लिवर की कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये है। इस रकम को पीड़ित को देने की जगह इस कालाबाजारी में शामिल चीन के लोग ही डकार जाते हैं। इतना ही इस व्यापार से चीन सालाना करीब 75 अरब रुपये की कमाई कर रहा है।

पहले भी सामने आ चुकी है चीन की ऐसी हरकत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह पहली बार नहीं जब चीन द्वारा अंगों की कालाबाजारी की जा रही हो, इससे पहले भी चीन पर कई बार मानव अंगों की कालाबाजारी के आरोप लग चुके हैं। वहीं कुछ समय पहले ही यूएनएचआरसी यानि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग इस पर चिंता जता चुका है। उसने कहा कि तिब्बतियों, उइगर, ईसाइयों और मुसलमानों सहित सभी अल्पसंख्यकों के अंगों को तस्करी से मानवाधिकार विशेषज्ञ बहुत ही चिंतित हैं। चीन में उइगर मुसलमानों की आबादी पर नियंत्रण करने के लिए भी चीन द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News