चीनी वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, नई खोज मिले 24 तरह के 'कोरोना वायरस'

चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण पश्चिम चीन में कोरोना वायरस की नई खोज से पता चलता है कि यह चमकादड़ों में कई प्रकार की कोरोनावायरस हो सकते हैं।;

Update: 2021-06-12 15:09 GMT

चीन समेत अभी भी कई देशों में कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर शोध चल रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर चीनी वैज्ञानिकों ने दी है। जिसमें बताया जा रहा है कि 24 तरह के कोरोना वायरस मिले हैं। वहीं चीन के शोधकर्ताओं ने कहा कि चमगादड़ में एक नए प्रकार के कोरोना वायरस की जानकारी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई खोज में प्रजाति कोरोना वायरस के काफी करीब है। चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण पश्चिम चीन में कोरोना वायरस की नई खोज से पता चलता है कि यह चमकादड़ों में कई प्रकार की कोरोनावायरस हो सकते हैं। जो इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अलग-अलग प्रजाति के 24 प्रकार के कोरोना वायरस मिले हैं। जिसमें से चार वायरस बिल्कुल कोरोना वायरस जैसे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने चमकादड़ पेशाब और मल की जांच की। जिसमें यह सैंपल मिले हैं। चीनी शोधकर्ताओं के मुताबिक एक वायरस जेनेटिक तौर पर SARS-CoV-2 से बहुत मिलता जुलता है। 

Tags:    

Similar News