नेपाल में कोयले के धुएं ने ली बिहार के दो श्रमिकों की जान, पढ़िए पूरा मामला
नेपाल के पारसा जिले में कोयला जलाकर सोने से दो भारतीय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत की वजह दम घुटने से हुई है।;
नए साल के ठंड में मृतकों की संख्या में वृद्धि लगातार हो रही है। कहीं सड़क दुर्घटना से तो कहीं आग की चपेट में आने से मौत हो रही है। नेपाल के पारसा जिले में कोयला जलाकर सोने से दो भारतीय श्रमिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है, मौत दम घुटने के चलते हुई है।
पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भारतीय की उम्र करीब 29 और 30 साल की थी। दोनों कामगार बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति पारसा जिला के बीरगंज-22 स्थित कोयला डिपो में काम करते थे।
पुलिस उपाधीक्षक दीपक गिरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक मंगलवार की रात को ठंड के कारण अपने कमरे में कोयला जलाकर सो गए थे। कमरा हवादार नहीं था और कमरे का साइज भी छोटा था। इस कारण कोयला का धुआं पूरे कमरे में भर गया। कोयले के धुआं भरने के कारण दोनों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह मामला सामने तब आया, जब दोनों काफी वक्त के बाद भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। पड़ोसियों ने जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो भीतर से किसी ने जवाब नहीं दिया। बार-बार जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा ताे भीतर दोनों युवक मृत हालत में मिले। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।