Coronavirus: दुनिया में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 26 लाख के पार, 5 लाख से ज्यादा मौतें
दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस लगातार तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमित की संख्या एक करोड़ 26 लाख 81 हजार पहुंच गई है।;
दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस लगातार तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमित की संख्या एक करोड़ 26 लाख 81 हजार पहुंच गई है और तो वहीं दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी 564000 से ज्यादा हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण की चपेट में दुनिया के तमाम देश हैं जिनकी तादाद अब एक करोड़ 26 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ इस महामारी से ज्यादा प्रभावित अमेरिका दिख रहा है। जहां पर अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में है। वहीं एक लाख 34 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं।
दूसरे नंबर पर ब्राजील में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ब्राजील में संक्रमितओं की संख्या 18 लाख के पार हो गई है। वहीं इसके बाद अब लगातार भारत में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में अब तक आठ लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।
बीते शनिवार को कोरोना के 27,114 नए मामले सामने आए हैं। जो किसी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि क़रीब 15 फ़ीसद कोरोना के मरीज़ों में फेफड़े के काम नहीं करने की शिकायत है और उन्हें सांस लेने के लिए मदद की ज़रूरत पड़ती है।
भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 27,761मामले सामने आए थे। आज 27 हजार 754 नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 50 हजार से अधिक हो गयी है।
कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के मुताबिक, भारत में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 50 हजार 368 हो गयी है। इनमें 2, 91, 058 मरीज एक्टिव हैं। जबकि एक दिन में भारत में 19,981 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,36,231 हो गयी है।
वहीं भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 543 लोगों की मौत हुई है। इसी के देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 22,687 हो गई है।