कोरोना वायरस: चीन में वायरस से मचा हड़कंप, 4 की मौत और 300 से अधिक संक्रमित, लक्षण

कोरोना वायरस: चीन में वायरस माहमारी के रूप में फैलता जा रहा है। अब तक 4 लोगों की मौत और 300 से अधिक संक्रमित हो गए हैं । भारत भी चीन में फैले कोरोना वायरस से सतर्क हो गया है। भारत ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-01-22 05:46 GMT

चीन में एक खतरनाक कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है। अब तक चीन में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो गई है। 300 से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग इस खतरनाक होते वायरस से निपटने की कोशिश में लगा है।

चीन में फैले कोरोना वायरस से भारत भी सतर्क हो गया है। भारत ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच शुरू कर दी है। जिससे कि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री भारत में नहीं आ सके।

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संचरण के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन चीन की यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे खेतों, पशुओं के बाजारों या जहां बूचड़खाने हों वहां की यात्रा करने से बचें।

कोरोना वायरस क्या है

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार कोरोना वायरस सी-फूड से हुआ है और इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही मानी जा रही है। कोरोना वायरस की खास बात यह है कि ये वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी अपना शिकार बना रहा है।डब्ल्यूएचओ ने इस बात की पूरी संभावना जताई है कि यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से एक दूसरे में फैल सकता है।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द,जुकाम, खांसी और बुखार होता है। फिर यह बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें पैदा करता है।

कोरोना वायरस का इलाज क्या है

अभी कोरोना वायरस पर असर करने वाली कोई वैक्सीन मार्केट में नहीं आई है। लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर डॉक्टर्स इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाइयों का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही साथ इसकी वैक्सीन तैयार करने पर भी काम चल रहा है। 

Tags:    

Similar News