Coronavirus : इटली के बाद अब ब्राजील में कोरोना का कहर, 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश
अब इटली और अमेरिका में अपना कहर बरसाने के बाद अब ब्राजील में कोरोना का संकट खड़ा हो गया है।;
Coronavirus : चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैला कोरोनावायरस एक-एक करके हर देश को अपनी जर्द में लेता जा रहा है। अब इटली और अमेरिका में अपना कहर बरसाने के बाद अब ब्राजील में कोरोना का संकट खड़ा हो गया है।
ब्राजील के साओ पाउलो शहर में डोर टू डोर सर्वे के दौरान कई लोगों से बातचीत की गई जिसमें पता चला है कि ब्राजील संक्रमण के लिहाज से दूसरे और मौतों के लिहाज से दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर चल रहा है। यहां मौतों का सिलसिला तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जानकारी के लिए बता दे कि पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है। जो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश
1. अमेरिका
2. ब्राजील
3. रूस
4. स्पेन
5.ब्रिटेन
6. इटली
7. भारत
8. जर्मनी
9. पेरू
10. तुर्की