माउंट एवरेस्ट तक जा पहुंचा कोरोना वायरस, दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी भी नहीं रोक पाई रास्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्वे के पर्वतारोही एर्लेंड नेस (Erlend Ness) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए आए थे। वे बेस कैंप में मौजूद थे, जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए।;

Update: 2021-04-23 12:26 GMT

दुनियाभर के लिए तबाही का सबब बने कोरोनावायरस का रास्ता विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) भी नहीं रोक पाई है। यह खतरनाक वायरस यहां भी पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक नॉर्वे (Norway) के पर्वतारोही एर्लेंड नेस कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती तो करा दिया गया है, लेकिन माउंट एवरेस्ट पर कोरोना वायरस की मौजूदगी के बाद पर्वतारोहियों और नेपाल सरकार की चिंताए जरूर बढ़ गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्वे के पर्वतारोही एर्लेंड नेस (Erlend Ness) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए आए थे। वे बेस कैंप में मौजूद थे, जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। नेस के दल में शामिल शेरपा भी कोरोना संक्रमित बताए गए हैं। नेस ने सोशल मीडिया पर मैसेज में बताया कि कई लोग बेस कैंप से आगे के लिए निकल चुके हैं। चाहता हूं कि पहाड़ की ऊंचाई पर मौजूद अन्य लोग कोरोना संक्रमित न हो। 8000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद संक्रमित व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकालना बेहद मुश्किल है।

उन्होंने आगे लिखा कि ऊंचाई पर सांस लेने में पहले से ही तकलीफ होती है। ऐसे में यहां कोरोना महामारी फैलती है तो इससे सभी के लिए गंभीर खतरा होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल ने इस साल पहाड़ पर चढ़ने के लिए 377 परमिट जारी किए हैं। कोरोना वायरस मिलने के बाद माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में हर कोई चिंतित है। वहीं नेपाल सरकार भी हालात पर नजर बनाए है। 

Tags:    

Similar News