Coronavirus : पाकिस्तान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बोले- एक राज्य और इस देश की आबादी बराबर लेकिन मौत का आंकड़ा कम
भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी कोरोना का संकट खड़ा हो गया है। वहां भी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।;
Coronavirus : पाकिस्तान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बोले- एक राज्य और इस देश की आबादी बराबर लेकिन मौत का आंकड़ा कम
भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी कोरोना का संकट खड़ा हो गया है। वहां भी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के न्यूज़पेपर डॉन के संपादक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जबकि पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश की आबादी एक जैसी है। लेकिन वहां मौत का आंकड़ा कम है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक के अंग्रेजी अखबार 'द डॉन' के संपादक फहद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा के पाकिस्तान के इमरान सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना को लेकर किए जा रहे काम की तुलना की है। उन्होंने योगी नेतृत्व को इमरान खान के काम से बेहतर बताया है।
डॉन के संपादक ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत की दर कम है। जबकि दोनों की जनसंख्या एक बराबर है। उन्होंने लिखा कि कोरोना से पाकिस्तान में 2002 की मौत हुई है। जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक संक्रमण की वजह से कुल 275 लोगों की मौत हुई है।
द डॉन के संपादक ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि सावधानी से इस ग्राहक को देखिए। पाकिस्तान और यूपी दोनों की जनसंख्या बराबर है। यूपी ने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाया। जबकि पाकिस्तान लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर सका। जिसकी वजह से दोनों के बीच मृत्यु दर में काफी अंतर देखा जा रहा है। जबकि दोनों की आबादी एक बराबर है।
इतना ही नहीं डॉन के संपादक ने सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र से भी तुलना की है। उन्होंने कहा कि यूपी में मृत्यु दर जहां पाकिस्तान से कम है। वहीं महाराष्ट्र में ज्यादा है। जबकि वहां युवा आबादी और प्रति व्यक्ति आय ज्यादा है। यूपी की आबादी 22.50 करोड़ है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में 98 हजार मरीज संक्रमित हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में 10,000 से ज्यादा लोग को वहां से संक्रमित बताए जा रहे हैं। यूपी व पाकिस्तान की आबादी लगभग बराबर है। लेकिन कोरोना के ग्राफ में भारी अंतर है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 98,940 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पूरे पाकिस्तान में कोरोना की वजह से 2002 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में भी कोरोना का वायरस तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 100000 पार हो सकती है।