क्लीनिकल ट्रायल में कोरोना की 3 वैक्सीन, चीन के बाद अमेरिका-ब्रिटेन से आयी अच्छी खबर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर है। चीन,अमेरिका और ब्रिटेन की तीन कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा भारत में स्वदेशी रूप से तैयार की जा रही दो वैक्सीन के चरण-एक व चरण-दो का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।;

Update: 2020-07-31 00:40 GMT

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर है। चीन,अमेरिका और ब्रिटेन की तीन कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा भारत में स्वदेशी रूप से तैयार की जा रही दो वैक्सीन के चरण-एक व चरण-दो का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर है। चीन,अमेरिका और ब्रिटेन की तीन कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा भारत में स्वदेशी रूप से तैयार की जा रही दो वैक्सीन के चरण-एक व चरण-दो का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर है। चीन,अमेरिका और ब्रिटेन की तीन कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा भारत में स्वदेशी रूप से तैयार की जा रही दो वैक्सीन के चरण-एक व चरण-दो का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।

पहली वैक्सीन के लिए 8 स्थानों पर 1150 लोगों पर और 5 स्थानों पर 1000 लोगों पर परीक्षण हो रहा है। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने की दर भी लगातार बेहतर हो रही है। देश के 16 राज्यों में तो राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से भी ज्यादा तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आर भूषण ने दी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना की सबसे बेहतर रिकवरी दर 88.99 फीसदी दिल्ली में है। जबकि लद्दाख में 80.18 फीसदी,हरियाणा में 78.56 फीसदी,असम में 76.68 फीसदी, तेलंगाना में 74.27 फीसदी,तमिलनाडु व गुजरात में 73 फीसदी, राजस्थान में 70.76 फीसदी,मध्यप्रदेश में 69.47 फीसदी, गोवा में 68.94 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 66.01 फीसदी है। जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 64.40 फीसदी है। वहीं राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऐसे है जहां पर मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 2.23 फीसदी से कम हैं।

एक ही दिन में 52 हजार से ज्यादा मामले

भारत में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 52,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके बाद गुरुवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई। संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई। देश में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश में 1,81,90,000 से अधिक जांच

कोरोना की जांच को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आर भूषण ने कहा कि देश में 1,81,90,000 से अधिक परीक्षण आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच के तहत किए जा चुके हैं। हर दिन जांच की दर तेज की जा रही है। भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 324 परीक्षण किए जा रहे हैं। बतादें कि देश में जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह हर्ड इम्यूनिटी की ओर इशारा हो सकता है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका खंडन किया।

Tags:    

Similar News